रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : सात से आठ माह पूर्ण होने जा रहे टनलिंग कर्मचारीयो को नही मिला वेतन, परेशान होकर किया काम बन्द टनल के ऊपर तक भरा रहा पानी
कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच सोपा ज्ञापन
सात से आठ माह का वेतन न मिलने पर रोबिंस टनलिंग के कर्मचारियो ने किया काम बन्द कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच सोपा ज्ञापन । आपको अवगत कराना चाहते है कि, हम सभी कर्मचारी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत निर्मित टनल में कार्यरत ठेकेदार रोब्बिंस टनलिंग एंड टॉचलेस टेक्नोलॉजी प्रा. लि. में कार्यरत है, कि हम सभी कार्यरत कर्मचारियों का वेतन पिछले सात माह से का नहीं दिया गया है, जिससे हमारे निजी जीवन में बहुत सारी परेशानिया आरही है
हमे अपने बच्चों का भरण पोषणकरना तक मुश्किल हो गया है, रोब्बिस कंपनी के निर्देशक श्री उमेश श्रीवास्तव जी तथा पटेल इंजीनियरिंग (प्राथमिक ठेकेदार) के प्रबंधक श्री उग्रसेन सिंह जी से हम सभी को हर माह आश्वाशन दिया गया कि आपका बचा हुआ पूरा वेतन दे दिया जायेगा, परन्तु महोदय हमारा वेतन किसी के भी द्वारा दिया नहीं जा रहा है।
हम सभी इस परियोजना के अंतर्गत जुड़े सभी सम्बंधित विभाग को पिछले दो माह पहले से अपनी इसी समस्या के बाबत सूचित कर चुके है, किन्तु किसी भी अधिकारी दद्वारा इस मामले को न तो संज्ञान में लिया गया ना ही इस मामले को प्राथमिकता दी गयी।
महोदय आपको बताना चाहूँगा कि हम सभी दो माह पहले भी जिलाधिकारी जी के कार्यालय में भी यह ज्ञापन इस वेतन कि समस्या के बाबत एक पत्र दिया जा चुका है जिसकी एक प्रति इस पत्र के साथ संलग्न है।
महोदय आपसे पुनः निवेदन है कि कृपा कर इस पत्र को संज्ञान में लेवे और हम सभी कर्मचारियों पर हो रहे अन्याय को रोकें.
हम सभी को आपके द्वारा किये जाने वाले न्याय पर पूर्ण विश्वास है।
आवेदक सभी कर्मचारी
रोब्विंस टनलिंग एंड टरेंच्लेस टेक्नोलॉजी प्रा. लि.