रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : कोतवाली पुलिस की वाहन चेकिंग कार्यवाही, हाथ मे रखकर चल रहे वाहन चालक को लगवाया हेलमेट और सम्मान के साथ छोड़ा, पुलिस की मानवता , ए एस आई शशि भूषण द्वारा जानकरी मे बताये की कटनी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी आशीष शर्मा के निर्देश अनुसार कोतवाली थाना के बाहर वाहन चालको पर सघन जांच की जा रही है जो वाहन चालक बिना दस्तावेजों, बिना हेलमेट, बीमा, बिना नम्बर के चला रहे वाहन चलको को रोककर जाँच किये जा रहे है और जिन वाहन चलको के पास वाहन के दस्तावेज पूर्ण नही है उनपर चलानी कार्यवाही की जा रही है, वही जो वाहन चालक चालान से बचने के लिए हाथ मे हेलमेट लेकर चलते है उनको रोककर हेलमेट लगवाया और वाहनो के दस्तावेजो के जाँच कर रहे ए एस आई शशि भूषण दुबे के द्वारा वाहन चलाको को हेलमेट लगाने के लिए कहा और वाहन चलाको से बोले की हाथ मे रखकर हेलमेट चलने से चालन से तो बच जाओगे, लेकिन आपकी इस लापरवाही बड़ी मुसीबत मे आपको डाल देगी और आप सड़क हादसे के शिकार भी बन सकते है और जो हाथ मे हेलमेट लेकर चल रहे वाहन चालक को हेलमेट लगवाकर सम्मान के साथ जाने दिया और जो वाहन चालको के दस्तावेज पूर्ण नही थे उन वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर15 चालान काटे गए और लगभग 4500 रुपये की राशि वशूल की गई।