निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप अग्नि सुरक्षा व्यवस्था एवं शहर की सौन्दर्यीकरण पर बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील*
*मैरिज गार्डन समूह के प्रतिनिधियों ने निगम प्रशासन के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर साकारात्मक सहयोग करने लिया संकल्प*
जबलपुर। शहर हित में विभिन्न संस्थानों से तिथिवार संवाद कार्यक्रम की श्रृंखला में आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे द्वारा मैरिज गार्डन समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर सीधा संवाद किया गया। संवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे ने सभी प्रतिनिधियों से शहर हित में तथा शहर का स्वरूप बदलने की दिशा में सौन्दर्यीकरण पर साकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोगों के द्वारा कार्यक्रमों के दौरान कोई भी व्यवस्था में सबसे पहले प्राथमिकता तय करते हुए जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना अति आवश्यक एवं अनिवार्य है। आप सभी लोग इस बात का विशेष ध्यान रखें और निर्धारित मानकों के अनुरूप मैरिज गार्डन में कार्यक्रम के दौरान फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम स्थाई रूप से रखें अन्यथा आकस्मिक घटना दुर्घटना के लिए आप सम्पूर्ण रूप से स्वयं जिम्मेदार होगें।
उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे ने संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने, आस-पास के क्षेत्रों आदि जगहों पर सिटी ब्यूटिफिकेशन के लिए कार्य करा सकते हैं। इसके लिए आपका नाम होगा और आप वहॉं पर अपने संस्थान का भी प्रचार प्रसार कर सकेगें। उन्होंने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों के सामने कचरा एकत्रित न होने दें और न ही अतिक्रमण होने दें। इस कार्य में निगम प्रशासन आप सभी के साथ-साथ है।
उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे मैरिज गार्डन समूह के सभी पदाधिकारियों से शहर हित के लिए सुझाव लिए और यह भी आस्वस्त किया कि आपके भविष्य में शहर हित में सुझाव होगें उन्हें शामिल करेगें और संकल्प के साथ जनहित के सभी सुझावों को एजेन्डे में लाकर उस पर अमल करेगें। समूह के सभी प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि निगम प्रशासन के अभियान में बढ़चढ़कर भाग लेकर साकारात्मक सहयोग प्रदान करेगें।