छिंदवाड़ा:- अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा आ रहे टू व्हीलर चालक अमरवाड़ा निवासी राजेश वर्मा का नरसिंहपुर रोड में आज दोपहर को अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा आईसीयू वार्ड बिल्डिंग नंबर 4 में भर्ती किया गया है और दूसरा यूनिट के डॉक्टर द्वारा इलाज लिखा गया है ड्यूटी में पदस्थ अन्य सहयोगी डॉक्टर द्वारा मरीज को सिर्फ खानापूर्ति कर दी गई है सीटी स्कैन और एक-रे के लिए लिखा गया एक्सरा सीधे पैर
की जगह बाया पैर में लिख दिया गया मरीज के परिजन एक्सरा व सी टी स्केन के लिए परेशान होते दिखाई दिए और संबंधित ड्यूटी के डॉक्टर द्वारा मरीज के परिजनों से जबरदस्ती लिखवा लिया गया कि जिला प्रशासन की कोई जवाबदारी या डॉक्टर नर्स नहीं होंगे इसे सर पर गंभीर चोट लगी है न्यूरो सर्जन हमारे छिंदवाड़ा में नहीं है इसलिए नागपुर या अन्य बड़ी सीटों में ले जाना और इलाज करना के लिए लिखा गया मरीज के परिजन गरीब स्थिति के कारण बाहर इलाज करने में सक्षम नहीं है उन्होंने संबंधित डॉक्टर से जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में ही अच्छे से इलाज किए जाने हेतु जिला प्रशासन को भी अवगत कराया है ! अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा अपनी माता स्वर्गीय राधिका वर्मा के आखातीज का कार्यक्रम का कार्ड वितरण के लिए आ रहा टू व्हीलर चालक राजेश वर्मा को अभी तक होश नहीं आया है
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*