रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आज लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए स्थानीय इटरनल स्कूल शाजापुर में बनाए गए प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने ईडीसी जारी करने, उपस्थिति लेने, प्रशिक्षणार्थियों का टेस्ट लेकर रिजल्ट जारी करने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, विद्यालय प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 संपन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मतदान दलों को जिला मुख्यालय पर 30 अप्रैल, 01 मई एवं 02 मई 2024 को इटरनल स्कूल एबी रोड शाजापुर में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167-शाजापुर के मतदान दलों को 30 अप्रैल, 168-शुजालपुर के मतदान दलों को 01 मई तथा 169-कालापीपल क्षेत्र के मतदान दलों को 02 मई 2024 को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम पाली प्रात: 9.30 बजे से तथा द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से प्रारंभ होगी। प्रशिक्षण के लिए कक्षवार मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये हैं।