रिपोर्टर हेमन्त चौहान
कटनी lकटनी डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन ने बच्चों के लिए एक शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होटल श्री बालाजी रिजेंसी इन में आयोजित किया जिसमें विशेषज्ञ मास्टर्स ने उन्हें शतरंज के मुकाबले में मानसिक रूप से संयम के साथ अपने परफार्मेन्स तैयार करने की पूर्व कार्ययोजना पर विशेष टिप्स दी गई साथ ही विभिन्न पद्धतियों के अंतर्गत खेली जाने वाली शतरंज स्पर्धाओं के लिए उनकी बारीकीयों से अवगत कराया गया l आक्रामक और सुरक्षात्मक बाजियाँ खेलने की शैली पर भी प्रशिक्षण दिया गया l
गत दिनों सम्पन्न जिला ओपन शतरंज चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 20 जूनियर खिलाड़ियों ने इस एक दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर के सत्र में भाग लिया था l जिन्हें अनुभवी शतरंज खिलाड़ी और प्रशिक्षक शेखर वर्मा ने मेंटर किया।
प्रशिक्षण शिविर समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती रानी राव नेचर्स स्कूल की प्राचार्या रहीं lकटनी चेस एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. एस के खंपरिया और आर्बीटर श्रीमती शिखा पाल्टा ने उनका स्वागत किया । श्रीमती रानी राव ने प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चों से बात की, उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दें और ध्यान केंद्रित रहें।
शिविर में प्रशिक्षण ले रहे बालक बालिकाओं को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया गया l परितोषक के साथ प्रतिभागियों को भारत की एकमात्र हिंदी शतरंज पत्रिका “शतरंज सम्राट” की प्रतियाँ वितरित की गई।
डॉ. खंपरिया ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजनों के साथ ही भविष्य में अन्य अतिरिक्त गतिविधियों के साथ जिले में शतरंज खिलाडियों की दक्षता संवर्धन बढ़ाने के लिए जिला शतरंज संघ की ओर से अथक प्रयास किए जा रहे हैं l