चैत नवरात्रे मैं 9 दिनों तक चलने वाले देवी उपासना का पर्व हवन , पूजन ,कन्या भोज व भंडारा और जवारा विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन हुआ । कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली देवी मंदिर मे स्थानीय परंपरा और मान्यता के अनुसार। विविध धार्मिक का आयोजनों की पूरी रात तक चलता रहा । सैकड़ों की संख्या मैं महिलाए सिर पर जवारे कलश रखे हुए जवारो की लंबी कतार मैं पूरी रात विसर्जन हेतु चलती रही ।वही श्रद्धालु भक्तों के द्वारा जवारो का दुग्ध अभिषेक बड़े ही श्रद्धा भाव से किया जा रहा था ।
पाली देवी मंदिर मैं क्षेत्र के कई गांव के जवारा विसर्जन हेतु तथा देवी माता के दर्शन करने हजारों की संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग पहुंचे हुए थे ।
जिनके मनोरंजन हेतु समिति द्वारा देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया था। तथा रीठी थाना और सलैया चौकी पुलिस प्रशासन आम जनता की सुरक्षा और असामाजिक गतिविधियों व विवाद न होने पर तैनात रही ।
हरिशंकर बेन