रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। रंग पंचमी के दिन अपने छोटे भाई के घर जा रहे युवक को कृषि उपज मंडी के पास सैनी होटल के सामने सड़क पर रोक कर कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई है और वह जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने गंभीर हालत में युवक को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं देहात थाने
में भी इसकी सूचना दी थी परंतु देहात पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है। ऐसा परिजनों का आरोप है। परिजनों ने यह भी बताया कि घटना स्थल के पास लोगों ने बताया था कि उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया गया है और आशंका थी कि उक्त युवक ने ही कांच तोड़ा है। जब उन लोगों ने घटना का सीसीटीवी फुटेज दिखाया तब परिजनों का कहना था कि यह हमारा भाई नहीं है, फिर आपने उनके साथ मारपीट क्यों की? घटना के संबंध में नर्मदापुरम आदर्श नगर निवासी रंजीत धौलपुरिया ने बताया कि रंग पंचमी की रात को बाबई निवासी उनके भाई धर्मेंद्र धौलपुरिया का फोन आया कि उनके साथ कृषि मंडी के पास कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है, जल्दी आ जाओ। जब मैं और मेरी पत्नी घटनास्थल पर पहुंचे तो मेरा भाई जमीन पर पड़ा हुआ कराह कर रहा था और बेहोशी की हालत में था। जिसे किसी तरह उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और देहात थाने जाकर जानकारी दी । पुलिस ने आवेदन सादे कागज पर ले लिया परन्तु एफआईआर दर्ज नहीं की। कहा कि पीड़ित व्यक्ति को लेकर आओ तब मामला दर्ज करेंगे। जिला अस्पताल में सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज के पास मौजूद परिजनों ने बताया कि उनके भाई की स्थिति काफी गंभीर है, शरीर में गंभीर चोट भी लगी हैं। बेहोशी की हालत में है और चल फिर भी नहीं पा रहे हैं और ढंग से बोल भी नहीं पा रहे हैं। मारपीट करने वाले रसूखदार लोग हैं। इस स्थिति में हम कैसे उनका अस्पताल से लेकर पुलिस थाना जाए? उक्त गंभीर युवक के सिर ,पैर , पीठ, छाती और पेट सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान दिखाई पड़ रहे है। अभी भी उसकी स्थिति गम्भीर है। सूत्रों की माने तो उक्त युवक को लगभग चार-पांच लोगों ने लात घुसो सहित बेल्ट और कठोर वस्तु से मारा है जिससे वह अधमरा सा हो गया है ऐसा परिजनों का आरोप है और उसे छाती में गंभीर चोट आने से उल्टी और घबराहट हो रही है वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है । उसकी हालत काफी गंभीर हैं। बेहोशी की हालत में उसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था और होश में आने पर उसने परिजनों को बताया था कि उसे पांच -सात लोगों ने मिलकर मारा है।