पूजा जयसवाल
बाल मित्र ग्राम जिला समन्वयक
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन
(महिला एवं बाल विकास) से लगी जानकारी अनुसार बाल मित्र ग्राम द्वारा शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसमें बाल विवाह , बाल श्रम, बाल दुर्व्यवहार, बाल दुर्व्यापार, अन्य इन सभी मुद्दों को लेकर महाविद्यालय के छात्रों से चर्चा की गई। ताकि इन मुद्दों से ग्रसित बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था का कार्य किया जा सकेजुलाई सत्र में जो बच्चा ड्रॉपआउट होता है तो उन्हें ड्रॉपआउट से निकालकर वापस स्कूल में एनरोल करवाने का कार्य एक वालंटियर की कार्य करने की आवश्यकता है इस सभी लोग अपने गांव एवं आस पास ऐसे बच्चों के संरक्षण हेतु कार्य कर सकते है ऐसे कार्य करने से सभी छात्रों एवं ग्रामों मानसिक एवं शारिरिक दोनों में काम व मानसिक विकास में वृद्धि होगी।
बच्चे यदि ड्रॉपआउट होते है तो ऐसे बच्चों को पहले चिन्हित करना फिर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
ऐसे अन्य विषयों को महाविद्यालय में छात्रों से चर्चा कर जागरूक किया गया।
*सुरेश सेन की खास रिपोर्ट*