पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस थाना हरदा द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रन्हाई रोड पर एक पिकअप वाहन से 30 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। जिसकी कीमत लगभग 1लाख 10हजार रुपए है, एवं पिकअप वाहन के साथ में आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया ।थाना कोतवाली टीम होली ड्यूटी के लिए भ्रमण पर थी तभी रन्हाई रोड पर थाना की गाड़ी देखकर पिकअप वाहन वापस घूम कर जा रहा था की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अजनाल नदी पुल पर पीक वाहन को रोका जिसमें बैठे ड्राइवर से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मेवालाल पिता जीत राठौर जाती बंजारा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सडियापानी हरसुद खंडवा का होना बताया। तभी पिकअप वाहन चेक करने पर उसमें 27 पेटी देसी प्लेन मदिरा तथा तीन पेटी देसी मसाला मदिरा मिली जिसकी कुल कीमत 1लाख10हजार रुपए है ।साथी घटना में प्रयुक्त की गयी पिकअप वाहन भी जप्त किया गया जिसकी कीमत 7 लख रुपए है ।थाना हरदा में अपराध क्रमांक 192 /24 धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने उक्त शराब पोखरनी दुकान के संचालक अरविंद पिता कमतासिह से खरीदा है पुलिस द्वारा अरविंद को भी गिरफ्तार किया गया जो पोखरनी कम्पोजीट वाईन शाप दुकान का संचालक है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट