कटनी निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर शहरी क्षेत्र में चल रही तैयारियों की समीक्षा की। श्री शुक्ल ने नगर निगम के सभी जोन के नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की व आवश्यक निर्देश दिये।
निगम आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है।
यह सुनिश्चित किया जावे कि जिले में किसी संपत्ति का विरूपण न हो श्री शुक्ल ने मुख्य मार्गो सार्वजनिक स्थलों शासकीय कार्यालयों से लेकर सामुदायिक भवनों से भी सभी प्रकार की संपत्ति विरूपित करने वाले साधनों को समयसीमा में हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए चिन्हांकित मतदान केन्द्रों का स्थल निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये है उन्हौने कहा कि अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का अवलोकन करके उन केन्द्रों पर प्रकाश पेयजल दिब्यांगजनों के लिए रेम्प सभी मतदान केन्द्रों की पुताई कराने महिलाओं के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने मतदान केन्द्रों में समस्त आवश्यक बुनियादी सुविधाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा राहुल जाखड़ राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा आदेश जैन सुनील सिंह अनिल जायसवाल उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय संजय मिश्रा जेपी बघेल मोना करेरा शैलेन्द्र प्यासी पवन श्रीवास्तव विक्रांत ब्राम्हण मृदुल श्रीवास्तव लिपिक निर्वाचन शाखा उपेन्द्र तिवारी तेजभान सिंह देवी मिश्रा एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।