लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। इसमें करीब 90 कैंडिडेट्स का ऐलान संभव है।
भाजपा ने गत 2 मार्च को पहली सूची में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह का नाम भी था।
कांग्रेस भी बीते दिन अपनी दूसरी सूची जारी कर चुकी है। उसमें 43 उम्मीदवारों के नाम थे। पहली सूची कांग्रेस ने गत 8 मार्च को जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम थे। कुल मिलाकर कांग्रेस 82 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के रण में उतार चुकी है। आज पूरे देश की नजरें भाजपा की दूसरी सूची पर है, जिसमें मध्य प्रदेश की 5 सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी होंगे।
#WATCH | BJP Central Election Committee (CEC) meeting underway at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/bC2ZXnHwe3
— ANI (@ANI) March 11, 2024
मध्य प्रदेश के 5 उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दूसरी बैठक सोमवार को दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर में हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी रात करीब 8 बजे मीटिंग में आए थे और उसके बाद करीब 3 घंटे उम्मीदवारों के मंथन में शामिल रहे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और ओडिशा समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं। गुजरात की बची 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई और 7 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं।
मध्य प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट लोकसभा के उम्मीदवारों का नाम भी फाइनल हुआ है। पहली सूची में भाजपा ने मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 24 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी।
ये हैं मध्य प्रदेश के 5 संभावित उम्मीदवार
रानी जाटवा (उज्जैन), गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी (धार), शंकर लालवानी (इंदौर), मौसम बिसेन, वैभव पवार (बालाघाट), मोनिका बट्टी, नत्थन शाह (छिंदवाड़ा)