नए वायरलेस ईयरबड्स की घोषणा की है, जिन्हें Noise Buds N1 कहा जाता है. इनकी कीमत और खासियतें पहली सेल से पहले ही बता दी गई हैं. यह इयरबड्स शाइनी फिशिन के साथ आते हैं और 40 घंटे बैटरी बैकअप के साथ आता है.
इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह 10 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे तक चलता है. आइए जानते हैं Noise Buds N1 TWS की कीमत और फीचर्स…
Noise Buds N1 को लॉन्च कर दिया गया है. ये कान के अंदर पहनने वाले वायरलेस ईयरबड्स हैं जो काफी चमकदार भी हैं. इनमें शोर कम करने की खासियत है क्यूंकि इनमें चार माइक्रोफोन लगे हैं. ये ब्लूटूथ 5.3 से कनेक्ट होते हैं और गेम खेलने के शौकीनों के लिए खास 40ms लो लेटेंसी मोड भी देते हैं. इन ईयरबड्स को छूकर कंट्रोल किया जा सकता है.
एक बार फुल चार्ज करने पर, Noise Buds N1 TWS चार्जिंग केस के साथ मिलकर पूरे 40 घंटे तक चल सकते हैं. अच्छी बात ये है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से ही 2 घंटे तक चल जाते हैं, कंपनी इसे Instacharge टेक्नोलॉजी कहती है. इन वायरलेस ईयरबड्स पर 1 साल की वारंटी भी है. साथ ही, इन्हें एक साथ दो अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है और ये पसीने से भी खराब नहीं होते, जिससे एक्सरसाइज के दौरान भी इन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
Noise Buds N1 अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर मिलने वाले हैं और इनकी कीमत सिर्फ ₹999 है. ये तीन रंगों में आते हैं – हरा, नीला और काला. अभी इन्हें नहीं खरीदा जा सकता, लेकिन 20 फरवरी से इनकी पहली सेल शुरू हो जाएगी. याद रखें, इससे पहले इस महीने ही Noise Buds Xero लॉन्च हो चुके हैं.