कटनी ( 23 जनवरी ) – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री पहलाद जोशी ने कटनी जिले मे युवाओं को ड्रोन तकनीक से जोड़ने के लिए शुरू किये नवाचार प्रोजेक्ट पंख के प्रदर्शन स्टॉल का भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में अवलोकन किया। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने ड्रोन जैसी नई तकनीक के क्षेत्र में कटनी के बढ़ते कदमों के बारे मे जानने के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखाई और प्रभावित हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय खनन मंत्रालय के सचिव वी.एल. कांताराव भी मौजूद रहे।
माईनिंग एंड बियोंड विषय पर प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री डॉ यादव तथा केन्द्रीय मंत्री श्री जोशी ने यहां कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मे लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी मे जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जिला खनिज प्रतिष्ठान सहित देश की प्रमुख खनन कंपनियों, निजी एजेंसियों और स्टार्ट-अप द्वारा अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। कटनी जिले में माइनिंग फंड से लोगों की जिंदगी बदलने के लिए किये जा रहे सराहनीय कार्य का प्रदर्शन स्टॉल लगाया गया।
बताते चलें कि भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुई द्वितीय नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्टेट माइनिंग मिनिस्टर्स के कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश खनिज विभाग द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से जिले मे विकासात्मक कार्यो एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों के प्रदर्शन हेतु पूरे प्रदेश से केवल कटनी जिले के प्रोजेक्ट पंख का चयन किया गया।
कटनी जिले के युवाओं को प्रोजेक्ट पंख के तहत ड्रोन तकनीक में दक्ष करने के प्रणेता एवं सूत्रधार कलेक्टर अवि प्रसाद कहते है कि प्रोजेक्ट पंख के तहत प्रशिक्षणार्थियों को ड्रोन उड़ाने के साथ-साथ ड्रोन तकनीक की सभी विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थी इन विधाओं में महारत भी हासिल कर रहे है। विदित हो कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कटनी जिले के 47 प्रशिक्षु देश की नामचीन ड्रोन कंपनियों में चयनित हो चुके है।
भोपाल में प्रोजेक्ट पंख के स्टॉल में ड्रोन ट्रेनर अब्दुल हक खान, चेतना शर्मा और प्रशिक्षणार्थी शिवांश दीक्षित और राहुल शिवहरे मौजूद रहे।