भिलमाढाना में लगाया गया प्रधानमंत्री जन मन योजना का कैम्प
कलेक्टर पहुँची कैम्प में, ग्रामीणों से किया रूबरू संवाद
===========
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत चीचली जनपद पंचायत के ग्राम भिलमाढाना में भारिया जनजाति के लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजना का लाभ दिलाने के लिए कैंप आयोजित किया गया। इस कैम्प में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए जिसमे लोगों के आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, वनाधिकार पट्टे, आयुष्मान कार्ड आदि बनाए जाने का कार्य किया गया। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इस कैंप में पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू संवाद किया।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिये अद्योसंरचना विकास एवं सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन को दूर करने हेतु यह योजना 03 वर्ष तक क्रियान्वित की जावेगी। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान योजना अंतर्गत 09 मंत्रालयों के माध्यम से क्रियान्वित की जाने वाली 11 गतिविधियों सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गाँव गाँव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज के गावों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, दूरदराज के गाँवों तक मोबाइल नेटवर्क के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को भी सम्मिलित किया गया है। योजनाओं से वंचित भारिया परिवारों को लाभांवित किया जाना है उनमें प्रमुख रूप से आधारकार्ड, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम सुरक्षित मातृ अभियान, सिकलसेल मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन प्रोग्राम सम्मिलित है, से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। आप सभी को इसका लाभ दिलाने के लिए कैम्प में प्रमुख रूप से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं बैंकिंग सेवाओं स्टाल लगाए गए हैं।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Department of Tribal Welfare, Madhya Pradesh