टिमरनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोडलपुर वैसे तो यह ग्राम पंचायत गुरु कन्हा बाबा का समाधि स्थल माना जाता है और यहां प्रतिवर्ष तहसील का बहुत बड़ा मेला भी लगता है परंतु ग्राम पंचायत सरपंच सचिव की हटधार्मिता के चलते जगह-जगह कचरा का ढेर लगा हुआ है। स्वच्छता के नाम पर इस ग्राम पंचायत में जगह-जगह गंदगी का ही अम्बार लगा मिल रहा है ।जब भी सरपंच ग्राम पंचायत सोडलपुर के नंबर पर फोन लगाया जाता है तो उस ओर से बड़े ही मधुर स्वरों में एक आवाज सुनाई देता है आपने जिस व्यक्ति को कॉल लगाया वह उत्तर नहीं दे रहा हैं ।ऐसी क्या वजह है जो हमेशा ही इसी प्रकार की एक आवाज सुनाई देती है फोन क्यों नहीं उठाया जाता इसका भी एक बड़ी सोचने वाली बात है या तो यह शासन प्रशासन का उपवास उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं ।सरपंच का ग्राम पंचायत में एकाधिकार है। सरपंच ,उप सरपंच दोनों पति-पत्नी होने के साथ ग्राम पंचायत में पांचों का भी बहुमत है ।इसके बाद भी ग्राम पंचायत में सफाई के नाम पर बिल्कुल जीरो नजर आ रहे हैं ।यह बड़ी सोचने वाली बात है । सामुदायिक भवन के पास , छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी में जाते हैं वहां पर भी कचरो का ढेर लगा हुआ है।उच्च अधिकारी इस और ध्यान दें अन्यथा कुछ दिनों में यहां कोई भी बड़ी बीमारी ग्रामीण को घेर सकती है ।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट