अधिकारियों- कर्मचारियों के दल का गठन कर दायित्वों का निर्वहन समय- सीमा में करने के दिए निर्देश
कटनी – विधानसभा निर्वाचन 2023 अनुसार जिले की चारों विधानसभा की मतगणना 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी समिति परिसर में की जाना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा जरी निर्देशानुसार निगमायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल ने मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी पर मतगणना कार्य हेतु संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों, अभ्यार्थी, अभिकर्ता के मोबाईल, प्रतिबंधित वस्तुएं रखने हेतु, पेयजल व्यवस्था, फायर व्यवस्था एवं टॉयलेट तथा साफ- सफाई की व्यवस्था को पूर्ण करानें हेतु निगम के अधिकारियों- कर्मचारियों का डियुटी आदेश जारी कर दायित्वों का आवंटन किया है।
निगमायुक्त श्री शुक्ल द्वारा जारी आदेशानुसार मतगणना स्थल पर निगम की संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी अधिकारी श्री पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त एवं जे.पी.पाठक सहायक राजस्व अधिकारी को बनाया जाकर पेयजल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड व्यवस्था, टॉयलेट व्यवस्था एवं साफ- सफाई संबंधी कार्य, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों अभ्यार्थी, अभिकर्ता के मोबाईल, प्रतिबंधित वस्तुएं रखने हेतु, काउंटर की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था हेतु विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल का गठन किया है।
निगमायुक्त श्री शुक्ल द्वारा मतगणना स्थल पर चारों विधानसभावार साफ -सफाई कार्य व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी को नियुक्त कर प्रभारी दरोगा, प्रभारी वार्ड दरोगा एवं श्रमिकों की डियुटी लगाई गई है। इसी तरह पयेजल व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी श्री अश्वनी पाण्डेय उपयंत्री को नियुक्त किया जाकर सुपरवाईजर, पानी टैंकर चालक, टेंकर हेल्पर, एवं जल प्रदाय के कर्मचारियों की डियूटी विधानसभा वार लगाई जाकर पेजयल व्यवस्था आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
मतगणना परिसर एवं मतगणना स्थल पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था हेतु विक्रांत ब्राम्हण उपयंत्री के साथ विभागीय कर्मचारियों के दल का गठन कर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का दायित्व सुधीर मिश्रा सहायक यंत्री को सौपा गया है।
निगमायुक्त श्री शुक्ल ने अधिकारियों – कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः 6ः30 बजे उपस्थित होकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है।
Jansampark Madhya Pradesh