कटनी । विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान की मतदान युक्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों को रखे जाने हेतु कृषि उपज मंडी समिति में विधानसभा क्षेत्र 91- बडवारा, 92-विजयराघवगढ, 93- मुडवारा एवं 94 बहोरीबंद हेतु पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं जिसमें मतदान युक्त मशीनें रखी गई हैं।
*सुरक्षा बल सहित एवं सी. सी. टी. व्ही. कैमरा व एल.ई.डी.टी.व्ही. से सुरक्षा*
अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं एवं सी. सी. टी. व्ही. कैमरा व एल.ई.डी.टी.व्ही. भी लगाई गई है। इसके अलावा एक एल.ई.डी.टी.व्ही. कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय कटनी में भी लगाई है। जिसके माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है।
*कंट्रोल रूम की स्थापना*
सचिव कृषि उपज मंडी समिति कटनी की निगरानी में मंडी कार्यालय में इस हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कंट्रोल रूम में भी संपर्क किया जा सकता है।
*कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त*
आयोग के निर्देशानसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्ट्रांगरूम की देखरेख हेतु विधानसभावार कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जो प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे।
*अनुमति प्राप्त कर की जा सकेगी स्ट्रांग रूम की देखरेख*
अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता यदि चाहें तो सुरक्षा घेरा के बाहर टेंट लगाकर स्ट्रांग रूम की 24×7 एल.ई.डी. में देखकर कर सकते हैं। इस हेतु रिटर्निंग आफिसरों से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा तथा अधिकृत प्रतिनिधि एवं अभिकर्ता को रिटर्निंग आफिसरों द्वारा पहचान पत्र जारी किया जावेगा।
Jansampark Madhya Pradesh