डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण प्रशिक्षण की परीक्षा संपन्
शहडोल। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शहडोल द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक वी एस लालवानी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक एस सी माझी के मार्गदर्शन में ग्राम आखेतपुर विकासखंड ब्यौहारी ग्राम अमझोर विकासखंड जयसिंहनगर तथा ग्राम अमराहा विकासखंड सोहागपुर एवं ग्राम भटिया विकासखंड बुढ़ार में स्व सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिलवाया गया। प्रशिक्षण के पश्चात महिलाओं की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण राष्ट्रीय अकादमी रुडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण से संबंधित परीक्षा परीक्षक रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित सत्यम सिंह अनूपपुर तथा कृपा शंकर सुहाने शहडोल द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। डेयरी के अंतर्गत पशुपालन से लाभ गाय एवं भैंस की नस्लें उनका रखरखाव विभिन्न रोग एवं उनका नियंत्रण टीकाकरण संतुलित पशु आहार चारा पशु शेड दुग्ध उत्पादन गोबर गोमूत्र का जैविक खेती में उपयोग वर्मी कंपोस्टिंग विभिन्न जैविक खाद एवं कीटनाशकों का निर्माण तथा फसलों में उपयोग की परीक्षा ली गई एवं मूल्यांकन किया गया। परीक्षा संपन्न कराने में संस्था के कर्मचारी संकाय दुर्गेश गुप्ता एवं शुभांगी ताम्रकार,आजीविका मिशन से रंजना प्यासी प्यासी ने सहयोग किया।