कटनी। शासकीय महाविद्यालय बरही के खेल मैदान के निर्माण के लिए कुटेश्वर लाइन स्टोन माइंस के सीएसआर मद से सेल द्वारा 10 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की मांग पर कलेक्टर कटनी श्री Avi Prasad के विशेष प्रयास से यह सुविधा शासकीय महाविद्यालय बरही को प्राप्त होने जा रही है।
*कॉलेज भ्रमण दौरान विद्यार्थियों ने की थी मांग*
कलेक्टर श्री प्रसाद कुछ समय पूर्व बरही के भ्रमण दौरान शासकीय महाविद्यालय पहुंचे थे। जहां विद्यार्थियों ने बातचीत दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद से महाविद्यालय में ग्राउंड के नाम पर असमतल भूमि होने की शिकायत करते हुए एक अच्छा खेल मैदान बनवाए जाने की मांग की थी। निरीक्षण में कलेक्टर श्री प्रसाद ने विद्यार्थियों की इस मांग को सही पाते हुए जल्द ही उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था।
*सेल ने सीएसआर मद से स्वीकृत की राशि*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास करते हुए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को खनिज विभाग के माध्यम से सीएसआर मद से इस कार्य के लिए राशि प्रदान करने के लिए पत्र प्रेषित कराया था। कलेक्टर श्री प्रसाद की इस पहल पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा कुटेश्वर लाइन स्टोन माइंस के सीएसआर मद से 10 लाख रुपए की राशि शासकीय महाविद्यालय बरही के खेल मैदान के लिए प्रदत्त करने की स्वीकृति प्रदान की है। खेल मैदान निर्माण के लिए आरईएस विभाग द्वारा तैयार किए गए एस्टीमेट के आधार पर सेल द्वारा उक्त राशि स्वीकृत की है।
Jansampark Madhya Pradesh