कटनी। हर बार की तरह इस बार भी श्री बधाई उत्सव कमेटी के द्वारा दाधिकांदो महोत्सव का भव्य आयोजन आयोजन किया गया। जन्माष्टमी के बाद प्रथम रविवार को आयोजित किए जाने वाला यह कार्यक्रम साल दर साल बृहद होता जा रहा है। अयोजन समिति श्री बधाई उत्सव कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर से आकर्षक साज सज्जा के साथ देर सायं विशाल शोभायात्रा निकाली गई। लक्ष्मी नारायण मंदिर से विधिवत पूजन उपरांत निकली गई विशाल शोभा यात्रा का नगर की धर्म प्रेमी जनता ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण करके स्वागत किया।
शोभायात्रा में श्री जालपा भगत मण्डली द्वारा भगवान श्री की महाआरती की गई।
जीवंत झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
श्री बजरंग बाल रामायण समाज, श्यामा श्यामा भजन मंडली, मस्तराम अखाड़ा, रोजयोग केन्द्र की संचालिका -लक्ष्मी बहन के द्वारा, लक्ष्मी नारायण महिला रामायण मंडली, गहोई वैश्य महिला समिति, भारत सेवादल, सतीश मोर केटर्स, सर्व शक्ति वूमेन पावर, पुरवार मंडल, गोलू नामदेव, मनोहर शिशु मंदिर, ओ. पी. एलाउन्सर सहित नगर की अन्य संथाओं के द्वारा शोभायात्रा में स्वचलित एवं जीवित झाँकियाँ प्रस्तुत की गई, जो की यात्रा में शामिल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके साथ ही चल समारोह में बधाई उत्सव कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा सुंदर-सुंदर झाँकी भी लगायी गई थी।
कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा मन
दधिकांदो महोत्सव में चार चाँद लगाने के लिए स्व. प्यारेलाल अखाड़ा जबलपुर द्वारा व्यायाम प्रदर्शन वं उँची मटकी फोड़ी गई, नागेश्वर मंदिर डमरू पार्टी सागर, सतगुरू अखाड़ा सागर द्वारा झाझंर प्रदर्शन, अक्षय निगम भोपाल के कलाकार द्वारा मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य चल समारोह में प्रस्तुत किया गया। चल समारोह में विशेष आकर्षण नौकाबिहार झांकी, मुरादाबाद, केरल की प्रसिद्ध झांकी मुरादाबाद, हाबली वीर हनुमान, प्रयागराज, 31 मुखी महाकाली मेरठ के कलाकारों द्वारा प्रदर्शन, आर. आर. एस. कडमी के बच्चों द्वारा स्केटिंग का चल समारोह में प्रदर्शन किया गया जो की लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।
कौतुक वेशभूषा में बच्चों ने लिया हिस्सा
चल समारोह में छोटे छोटे बच्चों द्वारा कैतुक वेशभूषा में हिस्सा लिया गया। शोभायात्रा में कौतुक वेशभूषा में शामिल होने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाने हैं।
जगह जगह बांधी गई मटकियों और वंदनवार
श्री श्री 1008 भगवान श्री मुरली मनोहर जी की शोभायात्रा का स्वागत करने एवं ग्वालों को दही मक्खन लुटाने वालें की संख्या में इस वर्ष बढ़ोत्तरी हुई है। साँई फ्रेडस क्लब के द्वारा सांई मंदिर के पास, चौरसिया पान पैलेस, जितेन्द्र गुप्ता जित्तू, घंटाघर मैदान, मनोज डेंगरे, गौरी चाय, गिरीराज एंड कंपनी, वंदना साड़ी सेंटर के सामने सतीश बजाज द्वारा, पार्षद शिब्बू साहू द्वारा साहू प्लाजा, कटनी टेन्ट लाईट एसोसिएशन, हीरागंज व्यापारी संघ हीरागंज चौराहा, ताम्रकार परिवार, गंगा प्लाईवुड एवं लल्लू तिवारी, वेंकटेश मंदिर, गजानन टॉकीज चौरहा में गुप्ता परिवार द्वारा, भारती परिवार, गोल बाजार में फल एवं सब्जी विक्रेता संघ, मेन रोड व्यापारी संघ, देशभंडार के पास, नयन बजाज द्वारा, हिन्दू युवा सेना मटकी बांधी गई वा प्रसाद वितरण किया गया।
शोभा यात्रा का स्वागत करने उमड़ी भीड़
इस वर्ष दधिकांदो महोत्सव शोभायात्रा में श्री गहोई वैश्य समाज, श्री पुरवार मंडल, गायत्री योग अनुसंधान केन्द्र, सिंधु नौजवान मंडल, वैष्णव मंडल एवं गट्टानी परिवार, ब्राम्हण समाज, सीमेन्ट व्यापारी संघ, नगर भाजपा एवं कटनी लघु उद्योग भारतीय निगम, हिन्दु उत्सव समिति, बारडोली उत्सव समिति, जिला ब्रम्हण समाज, राष्ट्रीय यादव संघ, हम कदम, एन.जी.ओ., कटनी टेंटएण्ड लाईटएसोसिएशन, हीरागंज व्यापारी संघ, सब्जी-फल विक्रेता संघ, मेन रोड व्यापारी संघ, कटनी टेंट व्यापारी संघ एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भगवान श्री के शोभायात्रा का स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया गया। देर शाम प्रारंभ हुई शोभायात्रा देर रात तक चलती रही।
जगह-जगह तैनात रही पुलिस
शोभायात्रा के भव्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिला पुलिस बल द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। इस दौरान कोतवाली, कुठला, एनकेजे, रंगनाथनागर, माधवनगर सहित पुलिस लाइन का बल जुलूस मार्ग पर चौकन्ना नजर आया।