विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। बर्रीघाट बेतवा मार्ग स्थित श्री घाम बासौदा दरबार परिसर में होने वाले भगवान श्री रामदेव के 11 दिवसीय जन्मोंत्सव और कथा आयोजन के लिए त्योंदा रोड पुरानी कृषि मंडी सिद्वेष्वर महादेव मंदिर से शनिवार को दोपहर पोने दो बजे कलश यात्रा , झांकियों के साथ जयकारों के बीच निकाली गई। डीजे और ढोल के साथ निकाली गई। इस कलश यात्रा का कई जगह फूल वर्षाकर स्वागत किया गया। श्री रामदेव सेवादल के कार्यकर्ता ध्वज लेकर चल रहे थे। कलश यात्रा महिलाऐ पीले बस्त्रों में शामिल हुई। जबकि श्रद्वालु मारवाड़ी पगड़ी पहन कर चल रहे थे। कलश यात्रा मील रोड़ स्टेशन रोड़, नेहरु चौक, जयस्तंभ, सावरकर चौक , जबाहर मार्ग, सिरोंज चौराहा, राजेंन्द्र नगर से होती हुई रामदेव मंदिर पहुंची। जहां इसका समापन किया गया।चल समारोह में भगवान श्रीरामदेव की चित्र झांकी सजाई गई थी। वहीं हाथ ठेले पर भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों को दर्शाने वाली चित्र झांकियां हाथ ठेले पर निकाली।
पीले वस्त्रों में निकली महिलाएं
251 मंगल कलश सिर पर रख महिलाएं पीले वस्त्र पहने चल समारोह में निकलीं। आगे दो घुड़सबार धर्म ध्वज वाहक के रुप में कलश यात्रा की अगवानी कर रहे थे।बाहर से आए कलाकारों ने ट्रक पर बनाए गए मंच पर श्रीकृष्ण राधा, मां काली और हनुमान के रूप में सजकर रास्ते भर अपनी कला का प्रदर्शन नृत्य के रूप में किया।। कई स्थानों पर पानी के स्टाल देखे गए।