विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। श्री रामकृष्ण रामदेव सेवा संस्थान एवं श्रीधाम बासौदा दरबार के संयुक्त तत्वाधान में भगवान श्री रामदेव बाबा के संस्थापक परम सेवक पं. हरिनारायण पाठक द्वारा अपने भक्तों के साथ राजेंद्र नगर स्थित रामदेव बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर राजेंद्र नगर, सिरोंज चौराहा, तिरंगा चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, नया बस स्टैंड, जय स्तंभ चौराहा, अंबेडकर चौक नेहरू चौक से मील रोड होते हुए त्योंदा रोड स्थित लालू महाराज की गौशाला, पुराना गल्ला मंडी में पहुंचकर गायों को हरा गौ ग्रास खिलाया।
9 सितंबर को भगवान श्री रामदेव मंदिर के कार्यक्रम की कलश यात्रा शिव मंदिर पुरानी गल्ला मंडी से प्रारंभ होगी और राजेंद्र नगर स्थित रामदेव बाबा मंदिर पर समापन किया जाएगा। 10 सितंबर से 16 सितंबर तक संगीत में कथा का वाचन परम पूज्य गुरुदेव पंडित हरीनारायण पाठक के मुखारविंद से संपन्न होगी। एवं 17 तारीख को भगवान श्री रामदेव जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर भगवान श्री रामदेव मंदिर के संस्थापक गुरुदेव पंडित हरिनारायण पाठक के साथ वरिष्ठ पत्रकार गोविंद नायक, ओमप्रकाश चौरसिया, तरवर सिंह रघुवंशी, शैलेंद्र तिवारी, राजेंद्र तिवारी, नितेश सिंह ठाकुर, पलकेश चौरसिया, अरविंद चौरसिया, चंद्र मोहन माली सहित बड़ी संख्या में उनके सेवक एवं भक्तगण मौजूद रहें।