MP ये इस तरह का पहला मामला है, जब किसी पटवारी को नायब तहसीलदार का प्रभार दिया गया हो. नवीन आदेश में जामनेर की नायब तहसीलदार रेणु कासलीवाल को कर्माखेड़ी तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसडीएम राघोगढ़ अंजली आर ने दोबारा आदेश जारी करते हुए रेणु कासलीवार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
गलती से पटवारी बन गया नायब तहसीलदार
राघोगढ़ तहसील में पदस्थ पटवारी को नायब तहसीलदार का प्रभार देने का मामला सामने आया है. पटवारी का नाम जगदीश भदौरिया है, जिसे कर्माखेड़ी सर्किल का तहसीलदार नियुक्त कर दिया गया था. राघोगढ़ की अनुविभागीय अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी अंजली आर ने ये विवादास्पद आदेश जारी किया है. हालांकि आदेश जारी करने के कुछ देर बाद जब महिला अधिकारी को अपनी गलती का एहसास हुआ तो आदेश को बदल दिया गया.
इस मामले में जब राघोगढ़ की एसडीएम और प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी अंजली आर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह का ट्रांसफर होने के कारण रेणु कासलीवाल को कर्माखेड़ी सर्किल का चार्ज दिया गया है. त्रुटिवश पटवारी जगदीश भदौरिया को कर्माखेड़ी सर्किल पर नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ कर दिया गया था, लेकिन त्रुटि को सुधारते हुए आदेश पलट दिया गया है.
सूत्रो से