रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी
ढीमरखेड़ा ग्राम पंचायत खदवारा आश्रित गांव सारंगपुर की जनता हो रही परेशान पूर्व सरपंच द्वारा मजदूरों को आज तक उनकी विगत राशि उनको नहीं दी गई 31 गरीब मजदूरों को पूर्व सरपंच द्वारा नहीं दी गई राशि शिकायत करने के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान ग्राम सारंगपुर मैं बहुत से मामले है । जिनको पूर्व सरपंच द्वारा सही तरीके से नहीं करवाया गया पूर्व सरपंच द्वारा 300रु नगद कहकर नाला चैकडेम काम करवा रहे थे दिनाँक 07/06/2022 से लेकर 15/06/2022 तक चैकडेम का कार्य करवाया गया था और अधिकारियों के पास जाने के बाद
अधिकारियों द्वारा बोला गया की हमारे यहां से आपकी मजदूरी पंचायत को दे दिया गया है जबकि मजदूरों को राशि दी ही नही गई । मजदूर शिकायत कर्ता द्वारा संतोष सिंह , सुरेन्द सिंह , रामसखी बाई, रामकिशोर यादव, संदीप मेहरा, प्रहलाद यादव, अमित, अरविंद पटेल, नितेश मेहरा, राकेश मेहरा, मालती कोल, पूजा कोल , छोटू कोल, सरमन कोल, मुकेश कोल, अनिल मेहरा, प्रकाश मेहरा, अभिलाषा, अखलेश कोल, छोटी बाई कोल, संतोषी, रजनी कोल, भगवत पटेल, संभू कोल,।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी