पवई से रामसिंह
दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों को करने वाली और लगभग 30 से ज्यादा देशों में प्रसिद्ध देश की प्रतिष्ठित लार्सन एंड टर्बो (एल एंड टी) लिमिटेड कंपनी के द्वारा कंस्ट्रक्शन स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे है | इसी के तहत सोमवार को पवई के अरण्य भवन में वन विभाग के सहयोग से लार्सन एंड टर्बो कंपनी के कंस्ट्रक्शन स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत रोजगार शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग एक सैकड़ा से अधिक पंजीकृत युवाओं में से कंपनी के विभिन्न आयामों के अनुसार 20 युवाओं का चयन प्रशिक्षण हेतु हुआ प्रशिक्षण के उपरांत इन सभी युवाओं को कंपनी के द्वारा रोजगार मुहैया कराया जाएगा | एल एंड टी लिमिटेड कंपनी के समन्वयक अधिकारी बलराम दुबे ने इसकी जानकारी दी | साथ ही वन परीक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने एल एंड टी कंपनी की युवाओं को रोजगार देने वाली इस पहल की सराहना करते हुए सभी चुने हुए युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं|