रिपोर्टर रामसिंह
खबर पवई से आ रही है जहां पर दिनांक 12/7/23 को ग्राम मोहड़िया में वन्य जीव सांभर का शिकार कर के ले आ रहे अपराधियों को वन विभाग टीम द्वारा मौके पर ही मृत सांभर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें 13/7/23 गुरुवार को मृत सांभर का पोस्टमार्टम – कराने हेतु पशु चिकित्सालय पवई लाया गया। जहां पर पोस्ट मार्टम शांति पूर्ण तरीके से चल रहा था। अपराधियों ने वन विभाग की गिरिफ्त से भागने के षडयंत्र के तहत अपने परिवार जनों एवं गांव वालों और महिलाओं को पशु चिकित्सालय बुला लिया। जहां पर भीड इकट्ठी होती देख अपराधियों को सुरक्षित ले जाने का प्रयास वन विभाग द्वारा किया गया, जिसमे अपराधियों के परिजनों द्वारा महिलाओं को आगे रखकर वन विभाग पर हमला कर आरोपियों को छीन कर भगाने की कोशिश की जा रही थी।
मौके की स्थिति देखकर वन विभाग की सूचना पर तत्काल पवई थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां पर अपराधियों के परिजनों को समझाने की कोशिश की गई। इसके बाद भी महिलाओं द्वारा वन विभाग की टीम के साथ मारपीट कर आरोपीयों को भगाने की कोशिश की गई। जिसमें वो नाकाम रहें।
*वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे एक महिला नेत्री वन परिक्षेत्र अधिकारी पर हमला कर आरोपी को छीनने की कोशिश कर रही है*
वन विभाग एवं पुलिस बल पवई की सूझबूझ एवं सक्रियता से आरोपियों को अभिरक्षा में ले कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया उपरोक्त मारपीट एवं छीना छपटी में वन कर्मियों को कई चोटें भी आई। बाद में वन विभाग पवई द्वारा थाना पवई में इसकी सूचना पर अपराध क्रं. 264/23 धारा 353, 294, 506, 332, 225 बी, एवं धारा 34 IPC के तहत प्रकरण अपराधियो के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया)
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट