रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन में कोतवाली टी आई बिक्रम रजक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने आरोपी दिनेश पिता भगवानदास मेषकर उम्र 37 वर्ष निवासी बसंत टॉकीज के पास नर्मदापुरम को मादक पदार्थ गांजा एवं चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त आरोपी बसंत टॉकीज के नीचे गली में चोरी छुपे गांजा एवं चरस की बिक्री कर रहा हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश मेषकर को 640 ग्राम मादक गांजा एवं 210 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर आरोपी दिनेश मेषकर के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 297/23 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया है। माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मै जेल भेजा गया है। जप्तशुदा गांजा एवं चरस की कीमत करीबन 8000/₹ है। उक्त आरोपी पूर्व में भी गांजा विक्रय के आरोप में सजायाफ्ता रहा है।
मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक के साथ उप निरीक्षक आकाश शर्मा सउनि वीरेंद्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया, प्रधान आरक्षक अरविंद चौबे, प्रधान आरक्षक महेंद्र गौर, आरक्षक राजकुमार चौपाटी आरक्षक जितेंद्र राजपूत महिला आरक्षक वर्षा शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।