संवाददाता-भूनेश्वर केवट
बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईयों ने अपनी पक्की रोजी रोटी के प्रति सरकार की गैरजिम्मेदाराना रवैया के प्रति आक्रोश भी जताया है। रसोईया कुंवर सिंह मरकाम ने सभी को एकजुट होकर सरकार की रसोईया विरोधी नीतियों का विरोध करने की अपील की गई है। अध्यक्ष तीरथ साहू ने बताया है,कि इस तरह बैठकों का दौर मध्यप्रदेश के तमाम जिलों, विकासखंडों और सेक्टरों में लगातार चलाया जा रहा है। कोषाध्यक्ष जयंती अहिरवार ने भी कहा है कि सरकार हमारी मांग को समय पर पूरा नहीं करती है तो प्रदेश के चार लाख रसोईयों के विरोध का सामना आगामी चुनावों में करना पड़ेगा।
संगठन के संस्थापक संयोजक समाजसेवी पी.डी.खैरवार ने सभी रसोईयों की अति आवश्यक मांग का नैतिक समर्थन करते हुए सरकार से मांग भी की है,कि जितनी जल्द संभव हो सके आगामी चुनावों के लिए लगने वाली आचार संहिता के पहले पहले रसोईयों का रोजगार पक्का करने की पहल करे।