बड़खेरा की गलियों में घूमें कलेक्टर
कलेक्टर श्री प्रसाद नें बडखेरा के भ्रमण में लोधी मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, पटेल मोहल्ला, यादव मोहल्ला, गड़ारी मोहल्ला की बस्तियों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान यादव मोहल्ला निवासी श्रीमती केशबाई यादव से नल जल योजना के तहत प्रदान किये गए नल कनेक्शन में पेयजल की उपलब्धता के संबंध मे जानकारी लिये जाने पर केशबाई
यादव द्वारा पर्याप्त पानी मिलनें की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान बस्ती में अपने घर के बाहर बैठीं शांतिबाई एवं अन्य महिलाओं से लाड़ली बहना योजना के संबंध में आवेदन किये जानें की जानकारी ली। कलेक्टर ने शेष महिलाओं को भी शासन की लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु औरों को भी प्रेरित करने की बात कही।
खेत में पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर श्री प्रसाद ने गेंहूॅ की कटाई कर रही महिलाओ से चर्चा करने सीधे बड़खेरा के खेत मे पहुंच गये और फसल के अलावा लाड़ली बहना योजना के आवेदन की जानकारी ली। कई महिलाओं ने आवेदन भर जाने की जानकारी दी। इस दौरान राजकुमारी बेन द्वारा बिटिया किरण बेन के जन्म प्रमाण पत्र में नाम संबंधी त्रुटि होने के कारण लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ न मिलनें की जानकारी दी
जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाम सुधार कराने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए।