सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनीमालवा/डोलरिया । जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में खनिज, राजस्व, पुलिस की संयुक्त कार्यवाही निरंतर जारी है। डोलरिया क्षेत्र में भी निरंतर रेत के अवैध परिवहन की शिकायतें प्राप्त होने पर सिवनीमालवा एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी और जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ खनिज विभाग की टीम ने द्वारा ग्रामीण अंचलों में सयुक्त छापामार कार्यवाही की गई l इस दौरान डोलरिया तहसील के अंतर्गत कजलास नदी से अवैध रूप से रेत भरकर ला रही दो ट्रैक्टर ट्रालिओं को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करने वाली ट्रैक्टर ट्रालिया गायब हो गई। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रालीयों को डोलरिया पुलिस थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम ने बताया कि पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रालियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन , परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, डोलरिया थाना प्रभारी नागेश वर्मा सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा। अवगत हो कि सिवनीमालवा क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर रेत माफिया ग्रामीण अंचलों में सक्रिय हैं जिनके द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलीओं का उपयोग किया जाता है। जिनका एक पूरा नेटवर्क सिस्टम काम करता है जब कभी छापामार कार्यवाही होती है तो यह सिस्टम रेत चोरों को अलर्ट कर देता है जिसके चलते फील्ड पर कुछ वाहन ही पकड़े जाते हैं। रेत व्यवसाय से रसूखदार हो चुके माफिया जरूरत पड़ने पर हमला करने से भी बाज नहीं आते हैं यही कारण है कि खनिज विभाग पुलिस बल, राजस्व के साथ संयुक्त कार्यवाही करता है। फिलहाल उक्त कार्यवाही से एक बार फिर रेत के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।