देवरी कला पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम घाट मंदिर परिसर मैं सोनी समाज का होली मिलन समारोह श्री राम दरबार एवं हनुमान जी की पूजन अर्चन एवं हनुमान चालीसा पाठ उपरांत शुरू हुआ जिसमें सागर से भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व पीठासीन अधिकारी काउंसलर फैमिली कोर्ट श्री संतोष सोनी मारुति ज्वेलर्स के द्वारा सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं सभी स्वाजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गई एवं सभी ने अपने अपने विचार रखें जिसमें केसली से श्री राम सोनी जी द्वारा समाज में युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने का आवाहन किया अरुण कुमार सोनी शिक्षक द्वारा समाज को चरित्रवान बनाने का आवाहन किया गया कपिल सोनी एडवोकेट जी के द्वारा समाज में बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया गया के होने से ही समाज का उत्थान है श्री घनश्याम सोनी शिक्षक द्वारा समाज में संगठन से रहने का आवाहन किया है एवं सभी को संगठन की दिशा में काम करने को कहा गया श्री अशोक सोनी गौरझामर जी के द्वारा स्वर्ण कला बोर्ड के गठन में गौरझामर केसली से हर संभव सहयोग देने बात कही सभी ने एक साथ दाल बाटी सहभोज किया इसके बाद श्री संतोष सोनी जी द्वारा प्रधानमंत्री सृजन योजना के बारे में बताया जिसमें सोने चांदी की व्यापार को ऋण मिलता है उसका लाभ लेवे एवं भारतीय स्वर्ण मेंकार संघ का रजिस्ट्रेशन करने की बात कही जिसमें उन्होंने अनेक लाभ लेने की बात कही