मुकेश चतुर्वेदी गंजबासौदा-
नौ देवी पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा विगत माह की भांति इस माह भी आज दिन शनिवार 11 मार्च को मन्दिर परिसर में एक निर्धन कन्या का विवाह विधि विधान से कराया गया है| मन्दिर समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी संतोष शर्मा ने बताया कि धन की कमी के कारण अब क्षेत्र की किसी बेटी अविवाहित नहीं रहेगी मन्दिर समिति ऐसी सभी निर्धन कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी लेती है पिछले माह में तीन निर्धन कन्याओं का विवाह पूर्ण रीति रिवाज से किया गया था आज फिर एक कन्या का विवाह किया गया है|
*वर व बधू का हुआ शुभ विवाह-*
◆.सौ. कां. जुली पिता खेमराज कुशवाह निवासी ग्राम क्रिरोदा
संग चि.अजय पिता दौलत राम कुशवाह निवासी ग्राम बेरखेड़ी ग्यारसपुर के साथ पूर्ण विधि विधान से सम्प्पन हुआ|शुभ विवाह के पावन अवसर पर नौ देवी पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा सहित समिति के अनेक सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे|
*धूमधाम से हुआ शुभविवाह-*
मन्दिर समिति द्वारा पूर्व की भांति फिर एक निर्धन कन्या का शुभ विवाह पूर्ण रीतिरिवाज से किया गया साथ ही विवाह उपरांत कन्या के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कन्या को अनेक उपहार कूलर,सोफा, पलंग,अलमारी,ड्रेसिंग टेबल,बर्तन सहित अनेक उपहार मन्दिर समिति द्वारा दिये गए| समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि यह क्रम रुकेगा नहीं ओर जो भी निर्धन परिवार अपने बच्चों के विवाह के लिये मन्दिर समिति से सम्पर्क करेगा मन्दिर समिति पूर्ण विधि विधान से उनका विवाह कराएगी क्योंकि मन्दिर समिति ने निर्धन कन्याओं के विवाह का संकल्प लिया है|
*श्रगार ब्यूटी पार्लर ने किया निशुल्क श्रृंगार-*
समिति के निशुल्क कन्या विवाह के आयोजन से प्रभावित होकर क्षेत्र की श्रृंगार ब्यूटी पार्लर ने समिति द्वारा कराए गए निशुल्क कन्या विवाह में सहयोग करते हुए कन्या दुल्हन का निशुल्क श्रृंगार किया है साथ ही समिति को भरोसा जताया है कि आगामी समय मे भी जो भी कन्याओ का निशुल्क विवाह समिति कराएगी उनका श्रृंगार ब्यूटी पार्लर की संचालिका प्रीति गुप्ता द्वारा निशुल्क किया जायेगा|