*दिव्यांगों के हाथों में छाले,पैरो से रिस्ते खून सड़क पर घिसटते उन्हें देख भावुक हैं लोग* गुना राघोगढ़ दौराना से शुरू हुई दिव्यांगो की स्वाभिमान यात्रा का काफिला सड़क पर घिसटते हुए गुना की ओर बढ़ रहा है। इस यात्रा में दिव्यांगों के घुटनों में रबड़ बंधी है तो किसी दिव्यांग के हाथों में फफोले पड़े हैं किसी के पैरों से खून रिस रहा है इस मार्मिक दृश्य को देख राहगीर भी भावुक हुए बिना नहीं रह पा रहे जब यह काफिला सड़क किनारे आबादी क्षेत्र से गुजरता है तो दिव्यांगों की स्थिति को देख लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार इतनी निर्दयी हो सकती है ऐसा किसी ने नही सोचा था। दिव्यांगों की यात्रा को आज पांच दिन से ज्यादा सड़क पर घिसटते हुए हो गए मगर शासन प्रशासन के किसी भी व्यक्ति ने दिव्यांगों का हाल जानने की कोशिश नहीं की । निरन्तर दिव्यांगों का काफिला अपनी जान जोखिम में डाल गुना कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने नेशनल हाईवे पर आगे बढ़ता जा रहा है,कोई पुलिस व्यवस्था ट्रैफिक को डाइवर्ट करती नजर नही आती। जिस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। समाजसेवी लोग और समाजसेवी संगठन लगातार इस चुनौती पूर्ण यात्रा में दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस यात्रा में सागर, रीवा उज्जैन तक के दिव्यांग शामिल है। हमारा चैनल जिले के योग्य कर्तव्यनिष्ठ कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए से आग्रह करता है कि वे स्वयं दिव्यांगों के बीच पहुँच उनका ज्ञापन ले उनकी मांगों को शासन तक पहुँचा इस कष्ट पूर्ण यात्रा को स्थगित करा मानवता का परिचय देगे। *गुना से आर के शर्मा की खास रिपोर्ट*