प्रसिद्ध भूरा भगत महादेव मेला लगा भक्तों का ताता*
छिंदवाड़ा जिले में स्थित भूरा भगत से महादेव मेला प्रारंभ होता है जिसमें दूरदराज से महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु महादेव के दर्शन करने पहुंचते हैं यह यात्रा बहुत कठिन होती है सात गड़ पार कर पैदल यात्रा की जाती हैं दुर्गम पहाड़ियों से
महादेव तक पहुंचना पड़ता है इतनी कठिन यात्रा पर भी श्रद्धालु खाई में गिर कर मर भी जाते हैं हर साल इस मेले में कई श्रद्धालुओं की जान जाती है फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं होती है इस वर्ष भी करोना काल के बाद महादेव मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है दुर्गम रास्तों से पहुंचते हैं श्रद्धालु इस वर्ष महाशिवरात्रि में लाखों की तादाद में पहुंचे हैं श्रद्धालु।
*बाइट पुजारी*
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*