मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में रविवार 5 फरवरी से शहर के वार्डो एवं गांव गांव में विकास पताका,विकास रथ के साथ विकास यात्रा की शुरुआत हुई है पन्ना जिले की पवई विधानसभा में भी विकास यात्रा निकाली जा रही है,जिसकी शुरुआत पवई नगर के वार्ड क्रमांक 3 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से विधायक प्रहलाद लोधी के द्वारा की गई | इसका उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा शहर के वार्ड एवं गांव गांव में कराए गए विकास कार्यों को
लोगों के सामने रखना साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ मिला है उनको हितलाभ वितरण करना, व जिनको किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है उनको लाभ दिलाना है, यह यात्रा पवई एवं शाह नगर विकासखंड के 166 ग्रामों से होकर गुजरेगी एवं 25 फरवरी को इसका समापन होगा | इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे | इस दौरान जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार, मण्डल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी,जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनी आनन्द मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, कान्हु राजा, जमुना खटीक, अजित बढोलिया, संदीप खरे एस डी एम रचना शर्मा, तहसीलदार ज्योति राजपूत, एस डी ओ पी सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी डी के सिंह सहित जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे|
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट