पवई- दक्षिण वन मंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र पवई के अंतर्गत पवई बीट के अरण्य भवन के सामने सुरकहाई हार मे बीते 19 दिसंबर 2017 को तेंदुए के शिकार की घटना सामने आई थी जिसमें बालकिशुन आदिवासी पिता भरोसा आदिवासी उम्र 55 वर्ष निवासी जनकपुरा मोहंद्रा थाना सिमरिया भी शामिल था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पवई में पेश किया गया था न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किया गया था एवं पेशियां नियत की गई थी पेशियो मे ना आने से 12 अगस्त 2021 को पवई न्यायालय द्वारा
स्थाई वारंट जारी किया गया था लगभग 2 वर्षों से वह् नाम बदल बदल कर चकमा देकर फरार चल रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर डीएफओ पुनीत सोनकर के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल के नेतृत्व में वन टीम द्वारा कन्या शाला तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया एवं पवई न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुनः जेल भेज दिया गया इस कार्यवाही में उप वन परीक्षेत्र अधिकारी बीके खरे, प्रदीप मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह ,राम जी गर्ग ,शरद नागर एवं जवाहर लाल सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे
वाइट रेंजर पवई
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट