कटनी (03 फरवरी) – नगर परिषद कैमोर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित पनिहाई घाम मंदिर के पास मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 50 लाख की लागत से पांच घटकों में कराये जा रहे रिटेयरिंग वॉल निर्माण, गार्डन, फाउन्टेंन, झूले, लाईटिंग वं पोल कार्य का गुरूवार को कलेक्टर श्री प्रसाद ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पनिहाई धाम भ्रमण हेतु आने वाले लोगों के संबंध में जानकारी ली तथा नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कराये जानें वाले अन्य विकास कार्यो के के संबंध में चर्चा भी की।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कार्य की समयावधि की जानकारी ली जाकर निर्धारित अवधि में कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ स्थल पर पानी आने के प्राकृतिक सोर्स का अवलोकन भी किया गया। इस दौरान ए.सी.सी ट्रस्ट के माध्यम से पानी को रोकने हेतु निर्मित कराये गए स्टॉप डैम का निरीक्षण किया जाकर कार्य के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए प्राकृतिक सौदर्य को बरकरार रखते हुए स्थल का विकास कराने एवं दौनों ओर वृक्षारोपण कराने के निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष केवट, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गणेश राव, पूर्व उपाध्यक्ष अजय शर्मा, ए.सी.सी सी.एस.आर मैनेजर ऐनेट विश्वास एवं विकास गुप्ता सहित अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।