धर्म परिवर्तन की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही
सिवनी। इन दिनों कुछ असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों गांव में जाकर भोलेभाले लोगों को गुमराह कर कुछ प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे जिसकी शिकायत बंडोल थाना में रविवार को शुभम डेहरिया एवं नीलेश नागरे व्दारा संयुक्त हस्ताक्षरित एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र पेश किया गया। जिसमे आरोपी सोमदास मरिया प्रसाद दास के व्दारा ग्राम गोरखपुर कला के थाना बडोल के भोले भाले आम नागरिको को ईसाई धर्म अपनाने के लिये प्रलोभन देकर जबरदस्ती धर्मातरण किये जाने की शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है।
शिकायतकर्ता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया कि धर्म परिवर्तन के नाम पर उन्हें हर प्रकार का प्रलोभन दिया गया। साथ ही हिंदू धर्म, प्रथाओं को त्यागने की बात कही गई और
कहां की घर मे चलो ये सब दुख दर्द दूर कर देते है तथा गरीबी भी दूर कर देते है। तब मै अपने दोस्त नीलेश नागरे के साथ सोमदास मरिया प्रसाद दास के घर गया और उनके घर के सामने वाले कमरे मे नीचे चटाई पर बैठ गया। यहाँ पर मोहल्ले पडोस के लोग व महिलाये भी थी। यहाँ पर प्रसाद दास मुझे व नीलेश नागरे को बोले कि अपने धर्म को छोड़ दो। मंदिरों में पूजा करना छोड़ दो। तुम्हारे भगवान की मूर्तिया फेक दो। महिलाओ को मंगल सूत्र चूड़ी और माग मे सिदूर नहीं भरना बोल रहे थे। उसके बाद पवित्र बाईबल नामक पुस्तक दिये और बोले कि आप इस धर्म मे आओ आपकी बहुत समृद्धि होगी। गरीबी दूर हो जायगी। आपका भविष्य सुधर जायगा और आपके बच्चो को भी अच्छी शिक्षा दिलवायेंगे। बच्चियो की शादी नोकरी हम लगवायेंगे और धर्म परिवर्तन करने पर 3000 रूपये प्रतिमाह देगे और राशन भी देने को बोले थे। ऐसा बोलकर लोगो को धर्म परिवर्तन करने के लिये दुष्प्रेरित कर रहे थे।
आरोपी व्दारा स्वयं का घर बनाकर उसमें आवेदक शुभम डेहरिया एवं नीलेश नागरे तथा अन्य लोगो को दुर्व्यपदेशन, प्रलोभन व्दारा प्रत्यक्षत धर्म परिवर्तन का पणयत्र करना पाया गया जो उक्त कृत्य धारा 3.5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
असामाजिक व्यक्ति व्दारा थाना वडोल के क्षेत्र गोरखपुर कला में आकर धर्म परिवर्तन के लिये लोगो को दुष्प्रेरित करने के सबंध में शिकायत आवेदन मे शुभम डेहरिया पिता राजेन्द कुमार डेहरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम गोरखपुर कला थाना बडोल का निवासी हूँ। आज मुझे गोरखपुर कला के कुछ लोगों से पता चला कि सोमदास मरिया प्रसाद दास जो केरल राज्य के निवासी है। उन्होने अपना घर गोरखपुर कला में बनाये है।
जिसके बाद मै अपने दोस्त नीलेश नागरे के साथ सोमदास मरिया प्रसाद दास के घर के बाहर आ गया और वे लोग ईसा मसीह की प्रार्थना करने लगे।
शिकायतकर्ता ग्रामीण ने बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि महोदय केरल राज्य के सोमदास मरिया प्रसाद दास के व्दारा गाँव के भोले भाले लोगो को गुमराह कर धर्म परिवर्तन करा रहे है। कृप्या हमारी शिकायत पर कार्यवाही करने का कष्ट करे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है