आर के शर्मा की खास रिपोर्ट
गुना जिले की चाचौड़ा तहसील अंतर्गत गरीबो को मिलने वाले खाद्यान में बड़ी धांधली सामने आई है कई ग्राम के गरीब लोगों को पांच महीने से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन नही मिला है। ग्रामीणों ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वर्षा बड़ोनिया व राशन डीलरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका राशन ब्लैक हो जाता है। विदित हो कुछ दिन पहले चाचौड़ा व कुंभराज पुलिस ने बड़ी मात्रा में राशन में मिलने वाला चावल राजस्थान ले जाते हुए पकड़ा था।
उक्त घटना से ग्रामीणों द्वारा राशन न मिलने की बात को बल मिलता है। हमारे रिपोर्टर ने इस सम्बंध में कई बार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वर्षा मैडम से मिलने की कोशिश की तो पता चला महीने में दो चार बार ही चाचौड़ा ऑफिस में आती है। इस सम्बंध में आज ग्रामीणों ने एस डी एम चाचौड़ा को एक ज्ञापन दिया। *चाचौड़ा से शिवदयाल साहू के साथ आर के शर्मा की खास रिपोर्ट*