सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। जिले में 5 फरवरी से विकास यात्रा प्रारंभ होगी, जो 25 फरवरी तक चलेगी। खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विकास यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विकास यात्रा की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मैदानी स्तर पर डोडी पिटवाकर एवं मुनादी के माध्यम से लोगो को विकास यात्रा के संबंध में जानकारी दी जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा प्रभावी हों, इसका गंभीरता से क्रियान्वयन कराएं।
इस अवसर पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा , विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी , विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेमशंकर वर्मा , साडा अध्यक्ष कमल धूत तथा कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, उपसंचालक सतपुडा टाइगर रिजर्व संदीप फेलोज सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ श्री रावत ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विकास यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 427 ग्राम पंचायतों के 908 ग्राम एवं 7 नगरीय निकायों के 148 वार्डों से विकास यात्रा निकाली जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा में पूर्ण निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा जो निर्माण कार्य शुरू करने हैं उनका शिलान्यास किया जाएगा। विकास यात्रा में हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करने के साथ उनसे संवाद के लिए गाँव या ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राही सम्मेलन होंगे। विकास यात्रा का रूट तैयार करें। प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड को कवर किया जाए। उन्होने कहा कि शासन की विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी कार्यों का लाभ जनता को निश्चित समय-सीमा में बिना किसी परेशानी के मिले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। विकास यात्रा में हितग्राहियों से इन विषयों पर संवाद अवश्य किया जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पूर्ण होने की समय-सीमा, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और संतुष्टि स्तर के लिये हितग्राहियों से संवाद अवश्य करें।
विकास यात्रा में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध जन से भी चर्चा की जाए। विकास यात्रा में जिला मुख्यालय के साथ ग्राम व वार्ड स्तर तक यात्राएं होंगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने यात्रा के संबंध में जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था तथा समन्वय संबंधी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि
निर्माण कार्यों तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जिले के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से समाधान कराया जाए। जिले के उत्कृष्ट कार्यों के प्रचार तथा अन्य स्थानों पर उनके अनुकरण को प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षण संस्थाओं, छात्रावासों, आँगनवाड़ी, विद्युत और पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के रेस्टोरेशन के कार्यों का निरीक्षण भी विकास यात्रा में किया जाए।