कटनी (23 जनवरी ) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सोमवार को एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कटनी शहर की आंगनबाडी बाल संस्कार केन्द्र क्रमंाक 158 पहुंचकर 6 से 3 वर्ष के बच्चे कुमारी माही चक्रवर्ती उम्र 1 वर्ष 7 माह, सार्थक चक्रवर्ती उम्र 2 वर्ष तथा अनुज चौधरी उम्र 9 माह एवं 3 से 5 वर्ष के बच्चों शरद चक्रवर्ती उम्र 4 वर्ष, दिव्यांश चौबे उम्र 3 वर्ष 7 माह एवं महक चक्रवर्ती उम्र 4 वर्ष 4 माह को समूह से सबसे स्वस्थ्य होने पर प्रमाण पत्र एवं उपहार स्वरूप विभिन्न खिलौने व टॉफियों का वितरण किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 45 दिनांक 9 जनवरी 23 के निर्देशों के परिपालन एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त 1712 ऑगनबाडी केन्द्रों में विशेष रूप से दिनांक 11 से 20 जनवरी 2023 तक समस्त 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन एवं आईमेम अन्तर्गत उचाई तथा लम्बाई का नाप लिया गया । समस्त बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया गया।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री वनश्री कुर्वेती ने बताया कि जिलें में कुल दर्ज 102345 बच्चों में से प्रथम पुरूस्कार 3424 बच्चों को द्वितीय पुरूस्कार 3424 बच्चों को एवं तृतीय बच्चों को 3424 बच्चों कों कुल 10072 बच्चों को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया एवं सभी बच्चों को जनसहयोग से खिलौना उपहार रूवरूप दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के माता-पिता केन्द्रों में उपस्थित रहें।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री वनश्री कुर्वेती एवं परियोजना अधिकारी श्रीमति मीना बडकुल द्वारा भी कटनी शहर के एक ऑगनबाडी केन्द्र में उपस्थित होकर बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदाय किये। समस्त परियेाजना अधिकारी कुल संख्या 7, समस्त पर्यवेक्षक कुल संख्या 63 द्वारा भी एक – एक केन्द्र में अपनी उपस्थिति देकर बच्चों के अभिभावकों को स्वस्थ्य के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्मानीय जनप्रतिनिधि एंव समाजसेवी भी उपस्थित होकर बच्चों के अभिभावकों को प्रोत्साहित कर रहे है।