सीमा कैथवास की रिपोर्ट ,
हजारों दीपकों से जगमगाएगा नर्मदापुरम, लोकप्रिय कलाकारों द्वारा दी जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति —
नर्मदापुरम। हर वर्ष की तरह मां नर्मदा की जयंती महोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा। 28 जनवरी को ही नर्मदापुरम का गौरव दिवस भी उल्लासमय माहौल में मनाया जाएगा। दोनों ही महोत्सव की तैयारियां जारी हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें विभिन्न विभागों को पृथक-पृथक जबावदारियां सौंपी गई हैं। दाेनों ही महोत्सव में जिलेवासियों की सक्रिय सहभागिता रहेगी। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा लोगों को घरों-घर पीले चावल डाल कर दोनों कार्यक्रम में सहभागी बनने का आव्हान किया जाएगा। इस विशेष महोत्सव के मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले जिले के विभिन्न विकास कार्योें का लोकार्पण और शिलान्यास कर नई सौगात देंगे। नर्मदापुरम गौरव दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के तहत जनअभियान परिषद के माध्यम से पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। प्रभात फेरियां, रैलियां तथा विभिन्न माध्यमों से नर्मदापुरम के प्रथम गौरव दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा।
मंदिर और घरों और चौराहों पर सजेगी दीपमालिका : –
नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर तथा शहर के गौरव दिवस को एक यादगर पल के रूप में मनाने के लिए एक दिन पूर्व से ही आयोजन शुरू हो जाएंगेें। सभी अधिकारी अपने-अपने घरों में कम से कम 11-11 दीपक जलाकर उत्सव के लिए विशेष संदेश देंगे। इसी के साथ जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 28 जनवरी को कम से कम 11 दीपक जलाने की अपील की जा रही है। इसी के साथ शहर के मंदिरों में भी दीपोत्सव का माहौल रहेगा। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर उस दिन दीपक जलाए जाएंगे।
प्रभात फेरियां व रैलियां निकलेगी : –
गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के साथ प्रभात फेरियां निकाल जाएगी। वहीं शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा भी रैलियां निकाली जाकर उत्सव मनाया जाएगा।
लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां : –
नर्मदा तट पर स्पिक मैके व अन्य लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। संस्कृति विभाग के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उनकी भी रौचक प्रस्तुति का आनंद शहरवासियों को मिलेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।