सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में हाल ही में कई नए सदस्य आए हैं। नए मेहमान ने गाड़ी से उतरते ही कुलांचे लगाए। साथ ही कुनबा बढ़ाने के लिए 20 बारहसिंगा का झुंड एसटीआर में छोड़ा गया है। कान्हा नेशनल पार्क से 20 बारहसिंगा लाकर छोड़े गए। ये न केवल बारहसिंगा का कुनबा बढ़ाएंगे, बल्कि बाघों की भूख मिटाने में भी सहायक होंगे।
क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कान्हा से 20 बारहसिंगा को लाया गया है। बारहसिंगा ने 12 घंटे में 450 किमी का सफर गाड़ी से तय किया। बारहसिंगा को विशेष रूप से डिजाइन किए गए परिवहन वाहन में पशु चिकित्सक टीम के साथ ले जाया गया। विस्थापित किए गए गांवों में घास के मैदान बन गए हैं। यहां ये आराम से रह सकते है। चीतल, बारहसिंगा का कुनबा बढ़ने से बाघों को पर्याप्त भोजन मिल सकेगा।