म प्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के मंशानुसार ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस एवम समस्त प्रकार के टीकाकरण दिवस पर पहुच कर गर्भवती महिलाओं एवं अन्य आमजन को hiv/aids,सिफलिस के संबंध जानकारी दिया जाना सुनिश्चित किया गया है जिस से गर्भवती महिलाओं की hiv जांच पहले तिमाही में कराई जा सके इस कार्यक्रम को 1 दिसंबर से विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के रूप में मनाया गया जिस में एकीकृत परामर्श एवम जांच केंद्र सामु स्व केंद्र पवई द्वारा लगभग सभी टीकाकरण स्थल में पहुच कर इस कार्य को संपादित किया इस कार्य मे सहयोग हेतु सभी anm एवं आशा बहनों को एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र द्वारा सभी को इस सहयोग और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यबाद किया गया केंद्र में पदस्थ परामर्शदाता एवं लैब तकनीशियन द्वारा कार्य संपादित किया गया
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट