mpnewscast
कटनी जिले की रीठी नगर स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की ओर से तहसीलदार को सैकड़ों की संख्या में जैन समुदाय के महिलाओ सहित लोग भारत सरकार प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपने से पूर्व सैकड़ों की संख्या में दिगंबर जैन मंदिर से तहसील कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली,,।
आपको बता दें कि
झारखंड राज्य सरकार द्वारा जैन समाज के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जहां से लाखों-करोड़ो मुनि मोक्ष को गये उस पवित्र धर्ममयी तीर्थ स्थली को पर्यटन का लक्ष्म लेने के उददेश्य से पर्यटन क्षेत्र के रूप में घोषित करना झारखंड सरकार का फैसला उचित नहीं है संपूर्ण भारत के जैन समाज की भावनाएं आहत हुई है उक्त निर्णय को झारखंड सरकार तत्काल इस वापस ले हम समस्त जैन समाज रीठी बडगाव, बिलहरी, स्पुरा, डाग कैना, सभी नागरिक आज अपना प्रतिष्ठान दुकाने, व्यवसाय नौकरी पेशा, स्कूल कॉलेज बंद कर इस ज्ञापन के माध्यम आगाह कर रहे हैं कि झारखंड सरकार यह गलत एवं जैन समाज की धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंचाने वाले निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापिस ले अन्यथा आग और भी वृहद आन्दोलन / चक्का जाम किया किए जाने की चेतावनी दी गई ।
ब्यूरो चीफ हरिशंकर बेन