प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ सुशासन सप्ताह के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान शहर सहित जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 86 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। प्रत्येक आवेदक से चर्चा कर अधिकारियों ने उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुखों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत एवं अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आए 86 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए जिले में 19 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।