कटनी (18 दिसम्बर)- कार्यालय कलेक्ट्रेट में नहर फूटी,खेतो में जल भराव की जानकारी प्राप्त हुई कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेकर जल संसाधन विभाग कटनी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिसके संबंध में-कटनी जिले के बहोरीबंद विकास खण्ड अंतर्गत इस संभाग का निर्मित रामपाटन जलाशय की नहर फूटने से खेतो में पानी भर जाने की शिकायत की गई है जिसके संबंध में लेख है कि कृषको के मांग के अनुसार रबी फसल की बोनी हेतु जलाशय की नहर से पानी छोड़ा गया है। जलाशय की नहरे कच्ची मिट्टी की एवं पुरानी होने के कारण पानी छोड़े जाने पर नहर फूट गई,जिस कारण से कृषको के द्वारा शिकायत की गई है नहर को बंद करवाकर मजदूरों के माध्यम से नहर का मरम्मत कार्य करा लिया गया है। कमांड क्षेत्र के कृषको द्वारा रबी फसल की बोनी हेतु पानी की आवश्यकता प्रगट की गई है, जिसके कारण 2 चूड़ी खोलकर नहर में पानी पुनः सिंचाई हेतु प्रदाय किया जा रहा है। कार्य से कृषक संतुष्ट है।