कटनी ( 16 दिसंबर) – राज्य शासन के एम.एस.एम.ई विभाग एवं लघु उद्योग भारती के तत्वाधान में दिव्यांचल गार्डन बरगवां मे आयोजित स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर में विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित करते हुए लगे सौ से भी अधिक स्टॉलों में लोगों की भीड़ उमड़नें लग गई है।
यहां पहुचने वालों में सबसे ज्यादा आर्गेनिक उत्पादों, जडी बूटी के स्टॉलों में शक्तिवर्धक दवाईयॉ, काले गेहूॅ के आटे और काले चने जैसे उत्पादों के अलावा लोगों ने हस्तशिल्प उत्पादों के प्रति भी खासी दिलचस्पी दिखाई है।
मेला स्थल पर लगाये गए शासकीय विभागों एवं अन्य स्टॉलों पर शुक्रवार दोपहर से ही उत्साहित नागरिकों की भीड देखने को मिली। मेले मे उपसंचालक किसान कल्याण कटनी तथा कृषि विभाग द्वारा कच्चे उत्पाद के तहत केंचुआ खाद, जैविक खाद, नाडेप खाद सहित हर्रा, अर्जुन की छाल, गुड़मार, बीमास्त्र,बीजामृत, कुदई, मीठा महुआ, बडी कुदई, गौमूत्र देशी शहद गाय का घी आदि उत्पाद सहित कम लागत मे प्राकृतिक खेती के संबंध मे विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है। श्री अतुल सिंह बी.टी.एम आत्मा द्वारा बताया कि कच्चा उत्पाद को प्रसंस्करण कर उचित मूल्य दिलानें के प्रयास विभाग द्वारा किये जाकर किसानों को उचित मूल्य दिलाने के प्रयास किये जा रहे है।
संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हरकरधा विकास निगम जबलपुर के मृगनयनी एम्पोरियम स्टॉल मे काटन सूट, साडी, बैडशीट, वैलमेटल आईटम, राट आईटम आदि के उत्पाद देखने को मिले।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत स्टॉल के मध्यम से सीड ड्रिल,कल्टीवेटर, र्थ्रेशर, कृषि यंत्र निर्माण की प्रदर्शनी लगाई गई। सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा स्टील फेब्रीकेशन के साथ ही जड़ी- बूटी, केश आरोग्य तेल, रक्त दोषाना, पीडाहर तेल, कफबिन, लीवर लाईफ, सुधा सप्तम टैबलेट सहित अन्य जडी बूटियों का स्टॉल लगाया गया। गोडवाना जड़ी बूटी भंडार गांधीनगर द्वारा भी स्थल में स्टॉल लगाया गया।