कटनी (16 दिसंबर )- प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्राचीन समय में देश के गांवों की सुदृढ़ और समृद्ध अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों को आत्मनिर्भर बनानें से ही आत्मनिर्भर भारत बनेगा और हम स्वावलंबी बनेगें। मंत्री श्री सिंह ने यह बात आज यहां दिव्यांचल गार्डन बरगवां मे राज्य शासन के लघु ,सूक्ष्म एवं मध्यम, उद्यम विभाग और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित स्वयंसिद्धा स्वावलंबन भारत ट्रेड फेयर के शुभारंभ समारोह में कही।
श्री सिंह ने कहा कि कटनी प्रदेश का हृदय स्थल है कटनी में उद्योग एवं माइंस का अच्छा माहौल है। यहां प्रचुर मात्रा मे खनिज संपदा है। उन्होने कहा इस संपदा के वैज्ञानिक रूप से दोहन के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में यहां स्टोन का कार्य होता था अब मार्बल, माइन्स, खेती, कपड़ा व्यवसाय, मिनरल्स की उपलब्धता है। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लोकल फॉर वोकल को बढावा दिया जाकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। गांव एवं शहर के लोगों को उद्योग स्थापित कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बननें की जरूरत बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि लधु उद्योग एवं कुटीर उद्योग के माध्यम से ही अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। कार्यक्रम के संबध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शासकीय नीतियों से लोगों को अवगत करानें हेतु एक उचित प्लेटफार्म साबित होते है। इस तरह के आयोजनों से उद्यमियों को अपने उत्पादों हेतु मार्केट भी प्राप्त होता है तथा लोगों को रोजगार के अवसर सृजन होते है। आपनें मुख्यमंत्री द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग के माध्यम से निरंतर किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अकुशल होने की वजह से उद्योग धंधों मे स्थानीय युवाओं को रोजगार नही मिल पाता है। उन्होने ऐसे युवाओं के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा कि युवा आगे आऐं, स्वरोजगार लगाऐं और दूसरों को भी रोजगार दें।
विजयराघवगढ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि सरकार हर दृष्टिकोण से उद्योगपतियों को हर प्रकार की सुविधांए मुहैया कराने तैयार है, ताकि आने वाले समय में कटनी मे और अधिक उद्योग आ सकें । उन्होने कहा कटनी के विकास हेतु निरंतर ही प्रयास जारी है। आपनें कटनी से जुडनें वाली अन्य प्रदेशों की सीमाओं के बारे मे चर्चा करते हुए प्रदेश के उद्योगों को प्रदेश से बाहर न जानें देने तथा प्रदेश के बाहर के उद्योगों की एक- एक ईकाई कटनी मंे स्थापित करानें हेतु प्रयास किये जाने की बात कही।
कटनी मुडवारा विधायक श्री संदीप जायसवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि कटनी जिला मूल रूप से माईनिंग के नाम से जाना जाता है। कटनी राजस्व देने के मामले में भी अव्वल है। लधु एवं उद्यम उद्योग स्थापित होनें से लोगों को रोजगार मिलेगा। यह आयोजन अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। स्थानीय इकाई द्वारा जिस उद्धेश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उनका यह पवित्र उद्धेश्य जरूर पूरा होगा
लधु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे लघु उद्योग भारती की कटनी की टीम को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि पूरी टीम का तीन माह की मेहनत का फल आज देखने को मिल रहा है। आपनें बताया कि देश के सभी जिलों मंे लगभग 750 ईकाईयां तथा 42 हजार सदस्य कार्य कर रहे है। संस्था का स्वरूप निरंतर बढता जा रहा है।
प्रदेश महामंत्री लद्यु उद्योग भारती अरूण सोनी ने कहा कि कटनी में आयोजित किया जा रहा यह तीन दिवसीय कार्यक्रम लोगों के बीच में स्वरोजगार एवं स्वावलंबन की भावना पैदा करनें मे मील का पत्थर साबित होगा। श्री सोनी ने आयोजन के संबंध में विगत तीन माह से किये जा रहे प्रयासों सहित तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा से उपस्थित जनों को अवगत कराते हुए कहा कि 16 शासकीय स्टॉलों सहित ट्रेनिंग प्रशिक्षण के माध्यम से एल.ई.डी वल्व , लैपटाप रिपेयरिंग पेंटिंग सहित अलग- अलग प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के जाप से हुआ। तदोपरान्त उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत की श्रृंखला के उपरांत लघु उद्योग भारती की महिला सदस्यो द्वारा स्वागत गीत -स्वागत बारंबार का गायन किया गया।
कार्यक्रम को केन्द्र शासन की एम.एस.एम.ई बोर्ड की सदस्य श्रीमती अंजू सिंह जयपुर, समीर मंूदडा सहित अन्य अतिथियों द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम के अंत अमित सिंघई द्वारा आभार प्रदर्शन किया जाकर उपस्थित अतिथियों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह दिया गया।
खनिज मंत्री ने किया स्टालों का अवलोकन
प्रदेश के खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने ट्रेड फेयर में लगे विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन स्टालों का अवलोकन किया।